अब चैटिंग करते हुए Live Tv देख पाएंगे यूजर्स, Jio TV ऐप में आया नया अपडेट

4/20/2019 4:17:23 PM

गैजेट डैस्कः Reliance Jio ने अपने लोकप्रिय OTT सर्विस प्रोवाइडिंग ऐप Jio Tv में नया पिक्चर-टू-पिक्चर फीचर एड किया है  अब इस फीचर के मिलने के बाद Jio Tv यूजर्स इस ऐप में वीडियो देखने के दौरान चैटिंग, ब्राउंसिंग और दूसरे काम बिना ऐप से बाहर आए हुए कर पाएंगे। यानी आप वीडियो देखते हुए अपने मोबाइल फोन से दूसरे काम जारी रख सकते हैं। इस फीचर का लाभ वही यूजर्स उठा सकेंगे जिनके स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 या फिर इससे ऊपर वाले ओएस पर रन होते हैं।

लाइव चैनल देख सकेंगे यूजर्स
बता दें कि Jio TV ऐप Reliance Jio की OTT सर्विस प्रोवाइडिंग ऐप है। जो केवल Jio यूजर्स यूज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स फ्री में करीब 626 चैनल लाइव अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं। इसके साथ ही Jio यूजर्स इस ऐप में करीब  138 एचडी चैनल भी देख सकते हैं। लाइव टीवी चैनल देखने केसाथ Jio यूजर्स इस ऐप में कंपनी के दूसरे एक्सक्लूसिव चैनल जैसे Jio Events, Jio Sports का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि Reliance Jio अपने प्राइम मेंबर्स को  Jio Tv और Jio Cinema जैसी ऐप का फ्री एक्सेस देती है जिसमें यूजर्स फ्री में वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते है अपडेट
Jio Tv के इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में जा कर इस ऐप को अपडेट करना होगा। एक बार अपडेट पूरा हो जाने के बाद यूजर्स को इस ऐप की सेटिंग में जाकर पिक्चर- टू – पिक्चर फीचर को परमिशन देनी होगी। इस फीचर को परमिशन देने के बाद यूजर्स Jio Tv ऐप पर वीडियो देखते हुए चैटिंग, ब्राउसिंग और टैक्सटिंग जैसे दूसरे काम आसानी से कर सकते हैं। यानी अगर वीडियो देखने के दौरान यदि कोई WhatsApp का मैसेज आता है या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल मीडिया साइट की कोई भी नोटिफिकेशन आती है तो यूजर्स बिना वीडियो से बाहर जाए बगैर रिप्लाई या फिर सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं।

Isha