अब एंड्रॉयड में भी आ सकता है YouTube का यह खास फीचर

11/19/2017 6:55:54 PM

जालंधर- गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यू ट्यूब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर के तहत एंड्रॉयड यूजर्स को डार्क मोड का अापशन मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये फीचर फिलहाल टेस्टिंग पीरियड में है। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नही की है।

 

डार्क मोड फीचर

इस फीचर को ऑन करते ही यू-ट्यूब का पेज का कुछ हिस्सा व्हाइट से ब्लैक में तब्दिल हो जाता है, जिससे रात के वक्त यूजर्स की आंखों को आराम पहुंचता है। बता दे कि इससे पहले यू-ट्यूब ने इस साल अगस्त में अपने एप्प में कुछ नए फीचर्स को एंट्री दी थी। इसमें ब्रेकिंग न्यूज और शेयर्ड शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static