अब अपनी आवाज से करें मूवी टिकट बुक, ये है तरीका

5/6/2018 12:02:57 PM

जालंधरः अगर आप भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल, अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने फंडांगो एप्प के साथ गूगल असिस्टेंट से मूवी टिकट खरीदने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद यूजर्स अब वॉइस कमांड का इस्तेमाल कर गूगल असिस्टेंट से मूवी का टिकट बुक कर सकेंगे।

 

कहना होगा हे गूगल गेट मी टिकट फॉर..

 

 

टिकट खरीदने के लिए सिर्फ यह कहना है- बाय टिकट्स या हे गूगल गेट मी टिकट फॉर.."। इसके अलावा अगर आप कन्फयूज है कि आप क्या देखना चाहते हैं तो सिर्फ कहिए, 'शोटाइम्स नीयर मी' और गूगल आपको आपके आस-पास की रंगशालाओं में चलने वाली फिल्मों के बारे में बताएगा जिससे आप मनपसंद मूवी चुन सकते हैं। आप 'हू स्टार्स इन इट' पूछकर मूवी के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।"

 

इस साझेदारी की सबसे खास बात है कि गूगल असिस्टेंट से टिकट खरीदने के लिए आपको फैनडांगो का एप्प डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। वहीं, अगर आप एप्पल का फोन इस्तेमाल करते हैं तो उसके वर्चुअल असिस्टेंट 'सिरि' की मदद से आप नजदीकी सिनेमाघरों में लगी फिल्मों के नाम के साथ उसके कलाकारों की भी जानकारी ले सकते हैं।

Punjab Kesari