अब 6 अगस्त तक जियो डिजिटल पैक में मिलेगा 2 जीबी अतिरिक्त डाटा

8/4/2018 1:14:17 PM

जालंधर- हाल ही में जियो ने अपने नए डिजिटल पैक के साथ यूजर्स को रोजाना 2 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा का ऑफर दिया था। इस ऑफर की वैलिडिटी 31 जुलाई तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जियो के डिजिटल पैक की वैलिडिटी 6 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिससे यूजर्स को 6 तारीख तक रोजाना 2जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

डिजिटल पैक

जियो का ये ऑफर मौजूदा डाटा प्लान का ही ऐड-ऑन है, जो कुछ चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है। यह पहले से किए गए रीचार्ज पर एक टॉप-अप प्लान के तौर पर मिल रहा है। जिन प्रीपेड जियो ग्राहकों के नंबर पर पहले से कोई रीचार्ज पैक एक्टिवेटिड है, वे इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

जिन यूजर्स को कंपनी इसका फायदा दे रही है, उनके माय जियो एप पर यह ऑफर दिख रहा है। यूजर्स वहां से इस ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं। वहीं अतिरिक्त डाटा के अलावा जियो के इस डिजिटल पैक में कोई और बदलाव नहीं है। कॉलिंग और एसएमएस की सुविधाएं मौजूदा बेस पैक के आधार पर ही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static