अब Hathway ने पेश किया 399 रुपये का शानदार अनलिमिटेड डेटा प्लान

8/30/2019 2:20:21 PM

गैजेट डेस्क : प्रमुख ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैथवे ने अपने 999 रुपये प्लान की सफलता के बाद अपना नया 399 रुपये वाला इंटरनेट प्लान पेश किया है। अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचने के लक्ष्य के तहत हैथवे द्वारा यह सस्ता ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट प्राप्त होगा वह भी एक महीने के लिए। 

 

Hathway 399 रुपये इंटरनेट प्लान के बारे में 

 


हैथवे के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है जिसमें आपको अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस करने को मिलता है। इस प्लान में इंटरनेट स्पीड 50 mbps रहेगी। 

 

इस साल मई में, हैथवे ने हैदराबाद में लाइफ सेट है ऑफर लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत, ग्राहक 50 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा प्राप्त करते थे। लाइफ सेट है के तहत 449 रुपये का प्लान पेश किया गया था।

 

कंपनी ने इस प्लान को अपडेट कर दिया है। हैथवे के 399 रुपये के प्लान के साथ एक समस्या यह है कि ग्राहकों को सिक्योरिटी के रूप में 1,999 रुपये देने होंगे, जो पंजीकरण के लिए होगा और कंपनी इस पैसे को वापस नहीं करेगी यानी यह अमाउंट नॉन-रिफंडेबल होगा। 

 

कंपनी के अन्य प्लान की बात करें तो 399 रुपये के प्लान में 50 एमबीपीएस की स्पीड, 549 रुपये का प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी तो वहीँ  125 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 599 रुपये है।
 

Edited By

Harsh Pandey