फ्री जीमेल अकाउंट्स पर भी अब इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल की चैट टैब्स सर्विस, ऐसे करें एक्टिवेट

4/7/2021 11:19:09 AM

गैजेट डैस्क: गूगल ने जीमेल के लिए बनाए गए खास चैट और रूम्स फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। पहले इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ एंटरप्राइज यूजर्स ही कर सकते थे, लेकिन अब फ्री में जीमेल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट कर दिया गया है। गूगल का कहना है कि यूजर्स को सर्विस इस्तेमाल करने के लिए मल्टीपल टैब्स में स्विच करने में दिक्कत हो रही थी इसे लिए अब जीमेल में चार टैब्स दी जाएंगी। इनकी मदद से यूजर्स सभी काम आसानी से कर सकेंगे। फिलहाल एंड्रॉयड और वेब यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आईओएस यूजर्स के लिए इसे अभी उपलब्ध नहीं किया गया है और अभी यह भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आईओएस यूजर्स को ये फीचर कब तक मिलेगा।

इस तरह आप एक्टिवे कर सकते हैं ये फीचर

एंड्रॉयड के लिए

  • अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • अब पर्सनल जीमेल अकाउंट पर टैप करें।
  • जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां आपको Chat (Early Access) को सिलेक्ट करना है।
  • अब ट्राइ इट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जीमेल ऐप रिलांच होगी।

वेब यूजर्स के लिए

  • वेबपेज के लिए आपको पहले mail.google.com/mail/u/0/#settings/chat पर जाएं
  • इसके बाद Google Chat (Early Access) पर टैप करें।
  • फिर सेव चेंजेज पर क्लिक कर सेटिंग को सेव कर लें।

Content Editor

Hitesh