अब फेसबुक यूजर्स ऑडियो में भी Status कर सकेंगे अपडेट

3/3/2018 5:38:10 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर्स को बहतर सुविधा प्रदान करना के लिए नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। वहीं कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें आप स्टेटस में अब ऑडियो (वॉयस) क्लिप भी शेयर कर सकेंगे। इस नए फीचर का नाम Add Voice Clip है। ये फीचर सबसे पहले एक भारतीय यूजर ने देखा है। बता दें कि यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

फेसबुक अधिकारी ने कहा- 'हम हमेशा से ही चाहते हैं कि फेसबुक के जरिए लोग दोस्त, परिवार से जुड़ें, वॉइज क्लिप एक नया मीडियम होगा।'

 

बता दें फेसबुक इसके अलावा एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जिसका नाम फेस रिकॉग्निशन फीचर है। फेस रिकॉग्निशन फीचर को ऑन करने के बाद आपकी कोई भी तस्वीर बिना टैग किए फेसबुक पर पोस्ट करेगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static