हार्ले-डेविडसन ने शुरु की बाइक्स की होम डिलीवरी

5/17/2020 2:12:01 PM

ऑटो डैस्क: हार्ले-डेविडसन ने आखिरकार अपने मोटरसाइकिल्स की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। कम्पनी ने ग्राहकों को बाइक की कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का भरोसा दिलाया है। डीलरशिप के 40 किलोमीटर के अंदर आने वाली डिलीवरी लोकेशन पर कम्पनी अपनी बाइक्स की मुफ्त में डिलीवरी करेगी। इसके अलावा कम्पनी ने बाइक पर मिलने वाली वारंटी अथवा फ्री सर्विस की अवधि को भी बढ़ा दिया है। लॉकडाउन में आंशिक छूट के बाद ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले इलाकों में डिलीवरी की जा रही है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी किया गया लॉन्च

हाल ही में कम्पनी ने अपनी बाइक की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर ग्राहक बाइक की बुकिंग और पेमेंट कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप बाइक को टेस्ट राइड के लिए भी मांगवा सकते हैं। बुकिंग के दौरान सभी तरह की कागजी प्रक्रिया को ऑनलइन ही पूरा किया जायेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static