Blackberry की भारत में 25 से 45 हजार के स्मार्टफोन बाजार पर नजर

8/2/2018 5:50:17 PM

जालंधर- ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली ऑप्टिमस इंफ्राकॉम को 25,000-45,000 रुपए की स्मार्टफोन कैटेगरी में इस वर्ष के अंत तक 10-12 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होने की उम्मीद है। ऑप्टिमस भारत के लिये ब्लैकबेरी के फोन बनाती है। ऑप्टिमस ब्लैकबेरी के लिए विभिन्न कीमत दायरों में नए फोन पेश करने पर काम कर रहा है। ब्लैकबेरी सैमसंग, शिओमी और अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियों से पिछड़ गया है। वर्तमान में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी ना के बराबर है।

 

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह ने कहा, हम पिछले दो महीनों में तीन स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं और नए उत्पाद लाने की तैयारी जोरों पर है। हम 25,000 से 45,000 रुपए तक के स्मार्टफोन बाजार में 10-12 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में अपने नए स्मार्टफोन एक्सप्लोर और एक्सप्लोर एक्स को डिजाइन किया है।

 

 

कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन ब्लैकबेरी इवॉल्व और ब्लैकबेरी इवॉल्व एक्स भी पेश किया है। बिक्री के लिए फोन क्रमश: अगस्त अंत और सिंतबर मध्य में उपलब्ध होगा। इवॉल्व और इवॉल्व एक्स की कीमत क्रमश: 24,990 रुपए और 34,990 रुपए है। स्मार्टफोन में 30,000 रुपए और इससे अधिक को प्रीमियम श्रेणी का फोन माना जाता है। जून में समाप्त तिमाही में इसका बाजार 19 प्रतिशत बढ़ा है।

Jeevan