Data Net की मोबाइल एप पेश, 19 भाषाओं में मिलेगी इकॉनोमी की सारी जानकारी

1/31/2019 12:16:31 PM

गैजेट डेस्क- सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी डाटा नैट इंडिया ने ‘की-इकॉनोमिक इंडीकेटर्स ऑफ इंडिया’ नामक एप पेश की है। इस पर लोगों को कुल 19 भाषाओं में अहम आर्थिक संकेतकों की जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं। इस पर लोगों को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यू.पी.आई.), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सी.पी.आई.) मुद्रास्फीति, राष्ट्रीय आय, विदेश व्यापार और निवेश, विनिमय दर, सर्राफा दर, पूंजी बाजार, बीमा, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, 8 प्रमुख उद्योगों के सूचकांक, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा उत्पादन, रेलवे, पैट्रोलियम के मूल्य, चुने हुए खाद्य वस्तुओं की खुदरा कीमत और मजदूरी दरें इत्यादि पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी। 


कंपनी के अनुसार यह एप एप्पल आई.ओ.एस. और गूगल एंड्रॉइड दोनों तरह के मोबाइल फोन में चल सकती है। डेटानेट के निदेशक डॉ. आर.के. ठुकराल ने इस अवसर पर कहा, “डेटा नेट इंडिया ने हमेशा पीढ़ियों और समय में बदलाव के अनुसार अपने तरीकों और सेवाओं को आधुनिक बनाने में विश्वास किया है। मोबाइल और टैबलेट इस समय अपनी जगह बना रहे हैं। यह एप निश्चित रूप से आंकड़े प्रदान करने की हमारी 18 साल की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।’’ 

Jeevan