Nokia ला रही सबसे मजबूत स्मार्टफोन, कवर लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

7/15/2021 12:56:56 PM

गैजेट डेस्क: नोकिया काफी पहले से अपने मजबूत फोन्स को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। कुछ वर्षों तक कंपनी मार्केट से बाहर जरूर रही लेकिन फिर नोकिया ने कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। अब नोकिया की स्वामित्व वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने एक टीजर इमेज जारी की है। कंपनी के मुताबिक नोकिया का अगला स्मार्टफोन ऐसा होगा जिसमें कवर लगाने की जरूरत ही नहीं होगी। इस तस्वीर को देख कर यह साफ हो जाता है कि यह एक रगेड स्मार्टफोन होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसे Nokia XR20 नाम से लाया जाएगा। कंपनी इस फोन को 27 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।

नोकिया की इस टीजर इमेज में एक हाथ दिख रहा है जिसमें एक फोन है। इस पर लिखा हुआ है कि नोकिया के फोन में अब आपको कवर लगाने की जरूरत नहीं हैं। इस फोन में Zeiss कंपनी के चार लेंस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसे क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसैसर के साथ ला सकती है और इसमें एंड्रॉयड 11 मिल सकता है।

Content Editor

Hitesh