Nokia ने एक साथ भारत में लॉन्च किए 6 नए Smart TV, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

10/7/2020 10:54:28 AM

गैजेट डैस्क: Nokia ने एक साथ 6 नए Smart TV's को लॉन्च कर दिया है जिनकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। नोकिया के नए स्मार्ट टीवी में डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब जैसी स्ट्रीमिंग एप्स कंपनी से ही दी गई हैं और इनमें Onkyo कंपनी द्वारा तैयार की गई 48 वॉट की साउंडबार मिलती है। इनमें HDR10 और micro dimming जैसे फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैं। नोकिया स्मार्ट टीवी रेंज में अधिकतम 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं।

Nokia Smart TV की भारत में कीमत

  1. 32 इंच एचडी-रेडी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 
  2. 43 इंच फुल-एचडी की कीमत 22,999 रुपये, 
  3. 43 इंच 4K (Ultra HD) की कीमत 28,999 रुपये, 
  4. 50 इंच 4K टीवी की कीमत 33,999 रुपये, 
  5. 55 इंच 4K टीवी की कीमत 39,999 रुपये, 
  6. 65 इंच 4K टीवी की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

यह सभी टीवी 16 अक्टूबर से Flipkart के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जोकि Flipkart Big Billion Days Specials का हिस्सा हैं।

Nokia Smart TV 32-इंच HD-रेडी की स्पैसिफिकेशन्स

  • यह टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है और एचडी (1,366x768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।
  • यह टीवी 39 वॉट Onkyo साउंडबार के साथ आता है, जिसमें 24 वॉट QuatroX स्पीकर्स और 15 वॉट ट्विटर्स मौजूद हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है।
  • इस टीवी के रिमोर्ट में Netflix और Zee5 को समर्पित हॉटकीज़ भी दी गई है।
  • इस टीवी में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है और यह क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है।

Nokia Smart TV 43-इंच फुल-HD की स्पैसिफिकेशन्स

  • यह स्मार्ट टीवी (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।  
  • इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
  • 39 वॉट Onkyo साउंडबार इसमें दी गई है, साथ ही इसमें भी दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ शामिल हैं।
  • हालांकि, इसकी MaxBrite डिस्प्ले फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है।

Nokia Smart TV 43-इंच 4K की स्पैसिफिकेशन्स

  • यह स्मार्ट टीवी मॉडल अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 की सपोर्ट के साथ आता है।
  • यह टीवी भी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी।
  • इस टीवी में भी 39 वॉट Onkyo साउंडबार मिलती है, जिसमें 24 वॉट स्पीकर्स और 15 वॉट tweeters मौजूद हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ मौजूद है।

Nokia Smart TV 50-इंच 4K की स्पैसिफिकेशन्स

  • यह 4K मॉडल भी MaxBrite डिस्प्ले अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 की सपोर्ट के साथ आता है।
  • क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम व 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज इसमें मिलती है।
  • इस टीवी में 48 वॉट साउंडबार दी गई है, जिसमें 30 वॉट स्पीकर्स और 18 वॉट ट्विटर्स मौजूद हैं। इसमें Dolby Audio की सपोर्ट भी मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ भी मिलता है।

Nokia Smart TV 55-इंच 4K की स्पैसिफिकेशन्स

  • इस टीवी में अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 की सपोर्ट मिलती है।
  • इसमें भी क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
  • इस टीवी में 48 वॉट की साउंडबार मिलती है, जिसमें 30 वॉट के स्पीकर्स और 18 वॉट के ट्विटर्स मौजूद हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Nokia Smart TV 65-इंच 4K की स्पैसिफिकेशन्स

  • 65-इंच 4K Smart TV में अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और HDR10 की सपोर्ट दी गई है।
  • इसमें भी क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
  • इस टीवी में 48 वॉट की साउंडबार दी गई है, जिसमें 30 वॉट के स्पीकर्स और 18 वॉट के ट्विटर्स लगे हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी दो USB और तीन HDMI के साथ-साथ Wi-Fi और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Hitesh