Nokia के इस स्मार्टफोन को मिला नवंबर 2017 का सिक्यूरिटी पैच
11/13/2017 11:12:08 AM

जालंधरः इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया ने अपने नोकिया 6 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि इस बजट स्मार्टफोन को नवम्बर 2017 का सिक्यूरिटी पैच दिया गया है। इस अपडेट के माध्यम से स्मार्टफोन में नवम्बर महीने के सिक्यूरिटी फिक्स किए गए हैं। हालांकि इस अपडेट में इसके अलावा कोई नया फीचर नहीं दिया गया है।
नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दी गई है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है।
इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर यह स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी पर काम करता है।