Nokia ने लॉन्च किए Power Earbuds, 5 घंटों का देंगे बैटरी बैकअप

2/5/2020 10:51:28 AM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया ने अपने पावर इयरबड्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इन पावर इयरबड्स में दमदार बैटरी लगी है व ये बेहतर साउंड क्वालिटी देते हैं। पावर इयरबड्स की कीमत 699 युआन (करीब 7,108 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इन्हें ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। हालांकि इन्हें भारत में कब लाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia Power Earbuds के फीचर्स

  • ऑडियो आउटपुट के लिए इनमें 6 एमएम के ड्राइवर्स दिए गए हैं।
  • इन इयरबड्स में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज में पूरे 5 घंटे तक काम करेगी।
  • दूसरी तरफ यूजर्स को इन इयरबड्स के केस में 50 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविदा मिलेगा
  • साथ ही ये इयरबड्स आईपीएक्स 7 वाटर रेसिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं।

Hitesh