नोकिया 8 के लिए जल्द जारी होगा एंड्रॉयड ओरियो अपडेट, टेस्टिंग पूरी

11/13/2017 2:26:25 PM

जालंधरः HMD ग्लोबल कंपनी नोकिया ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह जल्द अपने सभी नोकिया डिवाइसेज- नोकिया 8, नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 के लिए नया एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करेगी। वहीं, अब HMD ग्लोबल के मुख्य अधिकारी Juho Sarvikas ने नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी करने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, Juho Sarvikas ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यूजर्स को एंड्रायड ओरियो बीटा अपडेट मिलते देखा जा सकता है।

 


 
नोकिया 8 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.3 इंच की क्वैड HD डिस्प्ले
प्रोसैसर  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  4GB,6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB,128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  13MP,13MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3080mAh
कनैक्टिविटी  ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static