इसी महीने नोकिया भारत में लॉन्च कर सकती है अपना नया बजट स्मार्टफोन

12/6/2020 5:00:54 PM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया जल्द भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia 3.4 लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इसे मिड-दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को फिलहाल यूरोप में 159 यूरो (करीब 13,800 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। भारत में भी इसकी कीमत इसके आस-पास ही रहेगी।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे दो ऑप्शन्स 3 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज व 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी और इसे एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा जिसे कि बाद में एंड्रॉयड 11 का अपडेट भी मिलेगा।

फोन के रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया होगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी मिलेगा। सैल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।

Hitesh