2,931 रुपए की कीमत के साथ नोकिया ने लांच किए ब्लूटुथ ईयरबड

1/12/2018 3:00:58 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने BH-501 ब्लूटुथ ईयरबड को लांच कर दिया है। कंपनी ने नोकिया BH-501 की कीमत 2,931 रुपए रखी है। यह ब्लूटुथ हैडसेट एल्युमिनियम बॉडी और ब्रुश्ड मेटल डिजाइन के साथ आता है। इन ब्लूटुथ की लंबाई 50 सैंटीमीटर है और इसका वजन 15ग्राम है।

 

कलर अॉप्शन की बात करें तो यब ब्लैक कलर में आते है। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी की दावा है कि यह 144 घंटे का स्टैंडबाए टाइम देता है। वहीं, इसकी टक्कर मार्केट में मौजूद Meizu EP52 सिर्फ 8 घंटे की बैटरी लाइफ दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static