नोकिया ने भारत में लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत 8990 रुपए से शुरू

5/22/2019 10:42:35 AM

गैजेट डैस्क : नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने लेटैस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 3.2 को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वोरिएंट्स में लाया गया है। इसके 2GB रैम + 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8990 रुपए है, जबकि 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,790 रुपए रखी गई है। इसे 23 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा और ग्राहक ब्लैक और स्टील, दो कलर ऑप्शंस के साथ इसे खरीद सकेंगे।

  • आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। जिसका मतलब है कि इस डिवाइस में समय के साथ-साथ लेटेस्ट अपडेट मिलता रहेगा।

नोकिया 3.2 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.2 इंच की HD प्लस
प्रोसैसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 429
एस्पैंडेब्ल स्टोरेज 400GB तक
रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
बैटरी 4000mAh
वजन 181 ग्राम
कनैक्टिविटी वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS

 

Hitesh