Nokia G20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सब कुछ

7/5/2021 5:59:24 PM

गैजेट डेस्क: नोकिया ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia G20 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग की तारीख का भी ऐलान किया है। इस फोन को क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है और इसे दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। इस फोन की बिक्री 15 जुलाई  से अमेजन के जरिए होगी। Nokia G20 की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। 

Nokia G20 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5-इंच की HD+

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी35

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी / 128जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (मेन कैमरा) + 5MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP (डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5,020mAh (10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

 

Content Editor

Hitesh