Nokia ने भारत में लॉन्च किया अपना बजट स्मार्टफोन

10/23/2021 11:25:46 AM

गैजेट डेस्क: नोकिया ने आखिरकार अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia C30 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है और यह फोन 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप मिलता है। कीमत की बात की जाए तो Nokia C30 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन को ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। इस फोन की खरीदारी पर जियो की ओर से 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है।

Nokia C30 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.82 इंच की एचडी प्लस, ब्राइटनेस 400 निट्स

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 गो एडिशन

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2 MP (डेफ्थ ऑफ फील्ड)

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

6,000 एमएएच

खास फीचर

10W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static