Jio Phone के बाद अब Nokia 8810 4G को भी मिल सकती है WhatsApp सपोर्ट!

7/7/2018 1:44:51 PM

जालंधर- रिलायंस जियो द्वारा अपने Jio Phone पर WhatsApp और YouTube सपोर्ट देने की घोषणा के बाद अब नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने आधिकारिक टीज़र ज़ारी कर दिया है कि 'बनाना' फोन Nokia 8110 4G को भी जल्द ही व्हाट्सएप्प सपोर्ट मिल सकता है। बता दें कि यह पुराने नोकिया 8110 का अपग्रेड है जो स्मार्ट फीचर ओएस (काईओएस पर आधारित) पर चलता है। इसमें यूज़र को गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल मैप्स जैसी एप्स का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने अपने इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लांच किया था। 

 

 

HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्वीट किया, "Oh look, WhatsApp on KaiOS! Looking forward to going [banana]s!" जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही इस फोन को ट्सएप्प सपोर्ट मिल सकती है। आपको बता दें कि अब तक नोकिया 8110 4G फोन भारत में बिक्री के लिए नहीं आया है। हालांकि इसे एशियाई बाजारों उतारा जा चुका है और सिंगापुर में ये बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी फोन की कीमत 98 सिंगापुर डॉलर ( लगभग 4,900 रुपए) है।

 

 

स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 512MB रैम, 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 1500mAh की बैटरी मौजूद है. जबकि एक मल्टीमीडिया डिवाइस के तौर पर इसमें वीडियो प्ले, एफएम रेडियो और MP3 गाने बजाने का फीचर है। कंपनी ने नोकिया 8110 फोन को साल 1998 में लांच किया गया था और अब फरवरी 2018 में इसे नए अवतार में लॉन्च किया गया। 8810 4G फोन का लुक पहले जैसा ही दिया गया है लेकिन कंपनी ने फोन को अपग्रेड करते हुए इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट दी है।

Punjab Kesari