Nokia 8110 4G स्लाइडर फोन भारत में हुआ लांच, जानें कीमत और खासियत

10/11/2018 2:00:01 PM

गैजेट डेस्क- Nokia ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में  अपना नया स्लाइडर फीचर फोन नोकिया 8110 लांच कर दिया है। इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ है। इसमें यूजर्स को लिए फेसबुक, ट्विटर और अन्य कई एप्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही इस 4G फोन में हॉटस्पॉट की भी सुविधा दी गई है। वहीं यूजर्स चाहें तो इसमें 4G डाटा कनेक्शन को भी हॉटस्पॉट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

कीमत 

ये नया फीचर फोन 5,999 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए 24 अक्टूबर से नोकिया मोबाइल शॉप पर उपलब्ध होगा। वहीं यह फोन ब्लैक और बनाना यैलो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 2.4-इंच QVGA क्वर्ड डिस्प्ले और क्वालकोम स्नैड्रैगन 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है। इस डिवाइस में 512MB रैम व 4GB इंटरनल स्टोरेज है। Nokia 8110 4G कर्व प्रोटेक्टिव कवर के साथ आता है। कॉल पिकअप करने के लिए आपको स्लाइड ओपन करना होगा और इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। 

नोकिया 8110 में 2MP का रियर कैमरा है और इसमें 1500mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, माइक्रो USB, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो सिम स्लॉट है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सात घंटे का टॉकटॉइम, 48 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 25 दिनों का स्टैंडटाइम टाइम दे सकती है।

Jeevan