डुअल कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा Nokia 8 स्मार्टफोन

9/26/2017 3:25:14 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन नोकिया8 को लांच कर दिया है। जिसकी कीमत 36,999 रुपए रखी गई है। ह डिवाइस पॉलिश ब्लू, पॉलिश कॉपर, टेम्पर्ड ब्लू, और स्टील कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर से ऑनलाइन अमेजन इंडिया और ऑफलाइन सेल के लिए पेश किया जाएगा है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते Nokia 8 कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि इसमें Carl Zeiss डुअल कैमरा सेटअप, क्वाड-एचडी रेजोल्यूशन और स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है।  

 

Nokia 8 के फीचर्सः

  डिस्प्ले      5.3 इंच 
  प्रोसैसर     क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 
 रैम           4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   64GB
 एक्पैन्डेब्ल  स्टोरेज      माइक्रो एसडी कार्ड से 256जीबी
 रियर कैमरा    13MP
  फ्रंट कैमरा   13 MP
   बैटरी ​​​​​​​  3,090mAh
 ऑपरेटिंग  सिस्टम   एंड्रॉयड  7.1.1 नॉगट
  कनैक्टिविटी    4G LTE, USB , 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट


  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static