लांच से पहले लीक हुई नोकिया 8 स्मार्टफोन से जुडी कई जानकारियां
7/31/2017 10:22:03 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी अपनी दूसरी स्मार्टफोन लाइन-अप के तौर पर नोकिया (HMD Global) नोकिया 2, नोकिया 7, नोकिया 8 और नोकिया 9 स्मार्टफोंस को लांच करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, अब नोकिया 8 को लेकर लीक और जानकारियां सामने आ रही है। वहीं, नोकिया 8 स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर 16 अगस्त को पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं कि स्मार्टफोन नोकिया 8 को लेकर इंटरनेट पर बहुत सी खबरें आई हैं। हालांकि इन सब के अलावा नोकिया 8 को लेकर इंटरनेट पर एक नई खबर सामने आई है जो इसके कलर वेरिएंट के बारे में जानकारी दी गई है।
बात करें नोकिया 8 की तो इसमें डुअल-कैमरा सेटअप के साथ लांच किया जा सकता है। आपको ये भी बता दें कि अभी हाल ही में HMD Global और Carl Zeiss के बीच साझेदारी हुई है। हाल ही में नोकिया 8 की कीमत का भी खुलासा किया गया, जिसके मुताबिक नोकिया 8 की कीमत लगभग 589 यूरो यानी लगभग 44,000 रुपए हो सकती है। इसके अलावा अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार नोकिया 8 दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक वेरियंट में 4जीबी रैम और दूसरे में 6जीबी रैम हो सकती है। इसके अलावा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड-HD 5.7-इंच की डिसप्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल होगा। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 8 में आपको एक बड़े बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो के साथ नैरो बेजल वाली डिसप्ले भी मिल सकता है। जानकारियों के अनुसार नोकिया 8 में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश होगा। कहा जा रहा है कि नोकिया 8 को सिल्वर, कॉपर, स्टील और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। नोकिया 8 स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.1.1 नौगट दिया जा सकता है।