एयरटेल ऑफरः सिर्फ 5,599 रुपए में मिल रहा है नोकिया 7 प्लस

5/26/2018 12:06:16 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एयरटेल अपने प्लेटफार्म से नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6.1 बेच रही है। एयरटेल की ओर से ये तीनों स्मार्टफोन्स ईएमआई पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।एयरटेल की ओर से मामूली की कीमत लेकर ये फोन यूजर्स को दे दिए जाएंगे​, जिसके बाद ग्राहको को तय समय के लिए ​एक फिक्स मूल्स पर रिचार्ज कराते रहता होगा। इस रिचार्ज से न सिर्फ नोकिया फोन की र्इएमआई पूरी होगी बल्कि साथ ही यूज़ करने के लिए ढ़ेर सारा डाटा और असीमित टेलीकॉम बेनिफिट भी मिलेंगे।

 

नोकिया 6.1ः

 

 

इस स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने पर यूजर्स को 3,799 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद 12 महीनों तक 1,499 रुपए प्रतिमाह की दर से पैसो देना होगा। इसी 1,499 रुपए में आपको एयरटेल के पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं, 4 जीबी रैम वेरियंट खरीदने पर ग्राहकों को 5,799 रुपए देने होंगे। इसके बाद 12 महीनों तक 1,499 रुपए प्रतिमाह की दर से पैसो देना होगा। 

 

नोकिया 7 प्लसः

 

 

इसी तरह नोकिया 7 प्लस के लिए 5,599 रुपए की डाउन पेमेंट करके यह फोन खरीद सकते हैं। इसके बाद 12 महीने के लिए ग्राहकों को 2,099 रुपए प्रति माह के हिसा कॉल भी प्राप्त होंगी।

 

नोकिया 8 सिरोकोः

 

 

यदि आप नोकिया 8 सिरोको स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप 8,599 रुपए चुकाकर यह फोन पा सकते हैं। फोन खरीदने के बाद 18 महीनों तक आपको हर माह 2,799 रुपए का शुल्क देना होगा। बता दें कि इस प्लान में यूसर्ज को 18 महीनों तक हर माह 50जीबी 4जी डाटा अनलिमिटेड इसी तरह नोकिया 8 सिरोको के लिए 8,599 रुपये की डाउन पेमेंट करके यह फोन खरीद सकते हैं। इसके बाद 18 महीने के लिए ग्राहकों को 2,799 प्रति माह के हिसाब से शुल्क देना होगा। इस प्लान में यूसर्ज को 18 महीनों तक हर माह 50जीबी 4जी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

 

Punjab Kesari