लांच से पहले ही Nokia 7.1 Plus की स्पेसिफिकेशन्स लीक

9/30/2018 12:11:36 PM

गैजेट डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Nokia 7.1 Plus को लेकर एक नई जानकारी सामने अाई है जिसमें Tenaa वेबसाइट पर TA-1131 नोकिया का एक नया हैंडसेट लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन नोकिया 7.1 प्लस होगा। वहीं इससे पहले बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 4 अक्टूबर को लांच कर सकती है। जानते हैं इस लीक के बारे में...

Nokia 7.1 Plus

इस लीक से पता चला है कि Nokia 7.1 Plus में 6.18 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन हो सकती है और इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले दो वेरियंट्स में पेश किया जा सकता है। फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा।  लिस्टिंग के अनुसार फोन में 3400 एमएएच की बैटरी होगी।

कैमरा

सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में 13 + 12 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के पीछे फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिखा है।

कीमत

इसके अलावा पहले लीक हुई कुछ जानकारियों की मानें तो फोन के 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 399 यूरो लगभग 33,700 भारतीय रुपए हो सकती है। वहीं इस फोन को ब्लू, रेड और सिल्वर तीन कलर वेरियंट में लांच किया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।

Jeevan