ड्यूल कैमरे और बड़ी डिस्प्ले के साथ Nokia 7.1 लांच, जानें कीमत और फीचर्स

10/5/2018 12:58:15 PM

गैजेट डेस्क- एचएमडी ग्लोबल ने लंदन के एक ग्लोबल इवेंट में Nokia 7.1 स्मार्टफोन को लांच किया है। 'प्योर डिस्प्ले' टेक्नॉलजी वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बेहतर कॉन्ट्रास्ट के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्स्पीरियंस देगा। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Zeiss ब्रैंड का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो इसे काफी खास बना रहा है। कंपनी ने नोकिया 7.1 को फिलहाल यूके में लांच किया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 299 यूरो (लगभग 24,400 रुपए) और टॉप मॉडल की कीमत 349 यूरो (लगभग 29,500 रुपए) है। वहीं भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesari
Nokia 7.1 स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ (2280x1080 पिक्सल) नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। वहीं इसमें 400GB तक की हाइब्रिड एचडी कार्ड सपोर्ट को भी शामिल किया गया है।  

PunjabKesari
कैमरा 

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 12 मेगापिक्सल ऑटो फोकस सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसके फ्रंट में f2.0 अपर्चर और 84 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ AI वाला 8MP सेंसर लगा है।

PunjabKesariबैटरी 

इसमें 3060 mAh की बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह महज 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाती है। अापको बता दें कि Nokia 7.1 में Android Oreo दिया गया है और यह Android One प्रोग्राम का हिस्सा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static