भारत में लॉन्च हुआ Nokia 5310, जानें कीमत और फीचर्स

6/16/2020 3:57:06 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया ने अपने आइकॉनिक फीचर फोन नोकिया 5310 के 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लाए गए इस फीचर फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 20 घंटे का टॉकटाइम और 22 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगा। Nokia 5310 में यूजर्स को प्री-लोलेड MP3 प्लेयर और Fm रेडियो की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में म्यूजिक के लिए एक खास बटन दिया गया है और साथ ही इसमें ड्यूल स्पीकर भी मौजूद हैं। यह फोन 2G कनैक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Nokia 5310 की कीमत:

Nokia 5310 की भारत में कीमत 3,399 रुपये है। ग्रहक इसे ब्लैक-रेड और व्हाइट-रेड कलर ऑप्शन में खरद सकेंगे। Nokia 5310 की प्री-बुकिग आज से शुरू हो गई है। इसकी बिक्री 23 जून से अमेजन इंडिया और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स से होगी।

Nokia 5310 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले 2.4 इंच की QVGA
प्रोसैसर मीडियाटेक का MT6260A
रैम 8MB
इंटर्नल स्टोरेज 16MB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 32GB
रियर कैमरा VGA
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ v3.0, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm

 

Hitesh