आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Nokia 5.1 Plus, एयरटेल ने दिया कैशबैक ऑफर

10/1/2018 11:23:42 AM

गैजेट डेस्क : Nokia  5.1 Plus आज पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे 10,999 रुपए की कीमत में फ्लिपकार्ट व नोकिया ई-स्टोर से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन के साथ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। एयरटेल ने HMD ग्लोबल के साथ मिल कर नोकिया 5.1 प्लस स्मार्टफोन पर 1800 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दिया है। वहीं, 12 महीने के लिए 240 GB डाटा देने की बात कही है। ये सारी सुविधाएं कंपनी के 199 रुपए, 249 रुपए व 448 रुपए वाले प्री-पेड प्लान पर लागू होंगी। ग्राहक इसे ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। 

- आपको बता दें कि नोकिया ने इस स्मार्टफोन को '#GameOn' हैशटैग के साथ लाने की जानकारी पहले ही ग्राहकों को दी थी, जिससे कुछ लोगों को यह लगा था कि यह एक गेमिंग फोन हो सकता है। लेकिन लॉन्च होने के बाद साफ हो गया है कि यह कम कीमत में बजट स्मार्टफोन है जो गेमिंग के शौकीनों के लिए भी काफी खास है। 
 

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.9 इंच की HD+ (720 x 1520 पिक्सल्स) 
प्रोसेसर  1.8Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60
RAM  3GB LPDDR3
इंटरनल स्टोरेज 32GB
रियर कैमरा 13MP + 5MP डैप्थ सैंसर
फ्रंट कैमरा 8MP 
ऑडियो सिंगल स्पीगकर, 2 माइक्स
बैटरी 3060mAh 
कनेक्टिविटी USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक
SIM ड्युल कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉइड 8.1 ओरियो

Hitesh