13 MP रियर कैमरे के साथ अाया Nokia 3.1 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

7/20/2018 7:01:19 PM

जालंधर- एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में Nokia 3.1 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस फोन की खासियत 18:9 की डिस्प्ले,13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो है। Nokia 3.1 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानी इस फोन को भविष्य एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहने की गारंटी है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह 21 जुलाई से उपलब्ध होगा। इसे देशभऱ के नामी रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। इसके अलावा ग्राहक हैंडसेट को नोकिया की अपनी वेबसाइट और पेटीएम मॉल से भी खरीद पाएंगे।

 

 

Nokia 3.1 स्पेसिफिकेशन

Nokia 3.1 स्मार्टफोन की डिस्पले 5.2 इंच का एचडी+, प्रोसेसर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750, एक्सपेंडेबल मेमोरी 128 जीबी और बैटरी 2990 एमएएच की है।

 

 

वहीं फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Jeevan