NOKIA ने लॉन्च किया नया 4G फीचर फोन, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

4/30/2020 3:24:35 PM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया ने अपने NOKIA 220 4G फीचर फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इस फोन में टॉर्च, FM रेडियो, ड्यूल सिम, VGA कैमरा, MP3 प्लेयर और स्पीड डायलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Nokia 220 4G फीचर फोन की कीमत  229 चीनी युआन (करीब 3,200 रुपये) है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। हालांकि, कम्पनी ने अभी तक इस फीचर फोन की अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Nokia 220 4G फीचर फोन की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 2.4 इंच की QVGA
रैम 16MB
इंटर्नल स्टोरेज 24MB
रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ VGA
खास फीचर नोकिया की लोकप्रिय Snake गेम
बैटरी 1200mAh
कनैक्टिविटी ब्लूटूथ 4.2, USB पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक
कम्पनी का दावा इस फोन से मिलेगा 6.3 घंटों का बैटरी बैकअप

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static