HMD Global ने भारत में उतारे Nokia के तीन नए स्मार्टफोन

8/9/2018 7:01:27 PM

जालंधर- फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने भारत में Nokia 5.1, Nokia 3.1 (3 जीबी/32 जीबी), Nokia 2.1 को लांच किया है। इन तीनों फोन की बिक्री 12 अगस्त से Paytm Mall, Nokia.com पर शुरू होगी। इससे पहले भारत में नोकिया 3.1 प्लस का 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट को लांच किया जा चुका है। इसके साथ ही इन तीनों स्मार्टफोन्स पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में...


लांच ऑफर

यूजर्स किसी भी रिटेल ऑटलेट पर पेटीएम मॉल क्यूआर कोड स्कैन कर Paytm पर रिचार्ज और बिल भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशैबक मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर Nokia 3.1 और Nokia 5.1 स्मार्टफोन पर ही लागू होगा। इसके अलावा आइडिया और वोडाफोन यूजर को दो ऑफर्स मिलेंगे। जिसमें 149 रुपए के रिचार्ज पर प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की अवधि 28 दिन की होगी।  वहीं 595 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 6 महीने के लिए 18 जीबी डाटा दिया जाएगा।
PunjabKesari

Nokia 5.1

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। नोकिया 5.1 हैंडसेट में 2.0 GHz मीडियाटेक हीलियो पी18 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।  फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर दिया गया है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Nokia 5.1 कॉपर, टेंबपर्ड ब्लू और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 14,499 रुपए है। इस दाम में आपको 3 जीबी/32 जीबी वेरिएं मिलेगा। वहीं (2 जीबी/16 जीबी) वेरिएंट की भारत में कीमत  12,499 रुपए रखी गई है। 

PunjabKesari
Nokia 3.1 

Nokia 3.1 में डिस्प्ले 5.2 इंच है, जो 720+ पिक्सल के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। फोन को 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट में लांच किया गया हुआ है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।  यह ब्लू-कॉपर, ब्लैक-क्रोम और व्हाइट-आइरन रंग में उपलब्ध रहेगा।Nokia 3.1 की भारत के लिए कीमत है 9,498 (2 जीबी रैम वेरिएंट),Nokia 3.1 का 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। 

PunjabKesari
Nokia 2.1 

Nokia 2.1 एंड्रॉयड गो फोन है और इसमें 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज इसमें रहेगा। वहीं फोन में बैटरी 4000 एमएएच क्षमता वाली है। नोकिया 2.1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए Nokia 2.1 में 8 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसे पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ब्लू-कॉपर, ब्लू-सिल्वर और ग्रे-सिल्वर विकल्प में खरीदा जा सकेगा। Nokia 2.1 की भारत के लिए कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static