भारत में लॉन्च हुई Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग सहित कई खूबियां से है लैस

1/22/2024 5:51:49 PM

गैजेट डेस्क. Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 5000 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एलिगेंस के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें हेल्थ और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह घड़ी अमेजन के साथ gonoise.com वेबसाइट से खरीदी जा सकती है। 


ब्लूटूथ कॉलिंग ऑप्शन

PunjabKesari
Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच में 1.85 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90*450 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन मिलता है। इससे वॉच में क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स मिलते हैं। वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके लिए फोन में एक बिल्ड-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। वॉच में डॉयल पैड और रिसेंट कॉल लॉग का फीचर मिलता है। साथ ही 10 पसंदीदा कॉन्टैक्ट को सेव करने का ऑप्शन मिलता है। यह 3 कलर ऑप्शन इलीट ब्लै, इलीट सिल्वर और एलीट मिड-नाइट गोल्ड में खरीदी जा सकती है। 


हेल्थ फीचर्स 

PunjabKesari
Noise ColorFit Chrome वॉच में नॉइज हेल्थ सूट दिया गया है, जिससे यूजर्स हर्ट रेट, SpO2, नींद के पैटर्न और तनाव के स्तर देख सकते हैं। इसमें 10 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इस वॉच में वेदर अपडेट भी दिया जा रहा है। साथ ही धूल और पानी से जल्द खराब न हो। इससे बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह NoiseFit ऐप ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static