एकाउंट बंद करने वाले फेसबुक उपयोगकर्ताओं की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं: जुकरबर्ग

4/12/2018 3:23:41 AM

वाशिंगटन: फेसबुक के 8.7 करोड़ से अधिक के उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा से छेड़छाड़ वाले कैंब्रिज एनालिटिका प्रकरण के बावजूद लोगों ने अपना खाता बंद करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। 

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कांग्रेस में दो दिन की सुनवाई के दूसरे दिन यह बात स्वीकारी। जब कांग्रेस की सदस्य डाना लुइस डिगेटे ने कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका को लेकर खुलासों के बाद से फेसबुक ने उसके एकाउंट बंद करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में कोई ज्यादा बढोत्तरी महसूस नहीं की है , तो उन्होंने कहा, ‘‘हां।’’ उन्होंने कहा कि प्रकरण के बाद एप की शुरूआत में फेसबुक ऐसा टूल डालने वाला है जो सीधे ‘सेटिंग’ में ले जाएगा और लोगों को चुनने का मौका देगा कि वह सेटिंग को कैसा रखना चाहते हैं।      

Punjab Kesari