भारत में लॉन्च हुआ निसान मैग्नाइट का रेड एडिशन, 7.86 लाख है कीमत
7/13/2022 4:46:15 PM
ऑटो डेस्क. निसान मोटर इंडिया ने Nissan Magnite का RED Edition भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 7.86 लाख दिल्ली एक्स शोरूम रखी है। पहले कंपनी ने Nissan Magnite Red Edition को 18 जुलाई को लॉन्च करने का ऐलान किया था लेकिन अब इसे पहले ही लॉन्च कर दिया गया। नया रेड एडिशन काफी आकर्षक और अलग है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और ग्राहक इसे कंपनी के डीलरशिप या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
Nissan Magnite Red Edition तीन वेरिएंट्स MT XV Red Edition, Turbo MT XV Red Edition और Turbo CVT XV Red Edition और दो कलर्स Onyx Black और Storm White में लॉन्च की गई है। MT XV Red Edition की कीमत 7.86 लाख, MT XV Red Edition की कीमत 9.24 लाख और Turbo CVT XV Red Edition की कीमत 9.99 लाख है।
फीचर्स
Nissan Magnite Red Edition में वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, एलईडी स्कफ प्लेट, एंबिएंट मूड लाइटिंग Magnite XV वैरिएंट पर आधारित होने के कारण, कार एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, 7.0-इंच फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और पावर
नई Magnite Red Edition में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन 98 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा- 'द बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट लॉन्च के बाद से 1 लाख से ज्यादा बुकिंग के साथ यह देश भर में कई घरों के लिए एक यादगार वाहन रहा है। नई निसान मैग्नाइट रेड एडिशन युवा, महत्वाकांक्षी और तकनीक की समझ रखने वाले लोगों के लिए विकसित पेशकश के साथ निसान मैग्नाइट की पहले से ही मजबूत मांग में तेजी लाएगा, रेड एडिशन की बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स, बोल्ड, सुंदर विजुअल अपडेट के साथ हमारे मूल्यवान ग्राहक की आराम और सुविधा को काफी बढ़ा देंगी।'