निसान लीफ की रेंज बढ़ाने से कम्पनी को मिले 13,000 से अधिक प्री ऑर्डर्स

1/17/2018 4:10:35 PM

जालंधर : 13 से 28 जनवरी तक आयोजित हो रहे नोर्थ अमेरिकन इंटरनैशल ऑटो शो में निसान ने घोषणा करते हुए बताया है कि कुछ ही हफ्तों में उनकी नई इलैक्ट्रिक कार 2018 निसान लीफ की बिक्री शुरू हो जाएगी। आपकों बता दें कि इस कार की रेंज को कम्पनी ने 150 मील (लगभग 241 किलोमीटर) तक बढ़ा दिया है जिसके बाद इस बेहतरीन इलैक्ट्रिक कार को लेकर कम्पनी को 13,000 से अधिक प्री ऑर्डर मिल चुके हैं। इस कार के बेस मॉडल को बिना किसी भी तरह के टैक्स के $30k (लगभग 19 लाख रुपए) में उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है वहीं जैसे-जैसे इनमें फीचर्स बढ़ेंगे इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी होगी।

 

PunjabKesari

 

इस कार में देखने को मिलेगी नई लाइटनिंग टैकनोलॉजी 
2018 निसान लीफ में पहली बार होलोग्राफिक ऑटो लाइटनिंग टैकनोलाजी को देखा जा सकेगा। यह नई तकनीक छोटी लगने वाली लाइट से भी ब्राइट लाइट पैदा करेगी। इस कार के डिजाइन को भी काफी बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा इस मिडिल साइज क्रॉसओवर कार में ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जिनसे इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को और बढ़ावा मिलेगा। माना जा रहा है कि कम्पनी अगले वर्ष तक इससे भी ज्यादा रेंज वाली इलैक्ट्रिक कारों को पेश करेगी।

\


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static