निसान इंडिया ने तस्वीरों में दिखाई अपनी मच अवेटिड अपकमिंग B-SUV की झलक

7/1/2020 3:31:59 PM

ऑटो डैस्क: निसान इंडिया ने नई तकनीक पर आधारित अपनी शानदार B-SUV कॉन्सेप्ट कार की पहली झलक को तस्वीरों के जरिए दिखाया है। इनमें कंपनी ने कार की हैडलाइट और ग्रिल को शो किया है वहीं इसमें मिलने वाली नई टेक्नोलॉजी की जानकारी भी दी है। नई B-SUV कॉन्सेप्ट कार को पहली बार दुनिया के सामने कंपनी के ग्लोबल हेडक्वार्टर में 16 जुलाई 2020 को शोकेस किया जाएगा। इसे फाइनेंशियल ईयर 2020-2021 के सेकंड हाल्फ में बाजार में उतारा जा सकता है।

हाई एंड फीचर्स के साथ लग्जरी फील देगी यह कॉन्सेप्ट SUV

इस कार को कंपनी ने अडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया है यानी इस कॉन्सेप्ट SUV को आपके सफर को हाई एंड फीचर्स के साथ लग्जरी फील देने के लिए ही खास तौर पर बनाया गया है। वहीं इसका स्टाइलिश डिजाइन सड़क पर इसकी रोड प्रेजेंस को और भी बढ़ाता है। निसाइन की इस नई SUV में निसान इंटैलिजेंट मोबिलिटी जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

निसान के ग्लोबल SUV DNA पर आधारित है यह कार

इस कार को कंपनी ने अपने ग्लोबल SUV DNA पर आधारित तैयार किया है। निसान अपनी जापानीज़ इंजीनियरिंग की मदद से काफी बेहतरीन मॉडल्स पहले से ही तैयार कर चुकी है जिनमें Patrol, Pathfinder, Armada, X-Trail, Juke, Qashqai और KICKS आदि शामिल हैं।

Hitesh