Nintendo 22 नवम्बर को सभी प्लैटफार्मस पर उपलब्ध करेगी Pocket Camp गेम
11/20/2017 6:38:00 PM

जालंधर : जापान की वीडियो गेम निर्माता कम्पनी निन्टेंडो अपनी तीसरी मोबाइल गेम को जल्द ही मोबाइल प्लैटफॉर्मस पर उपलब्ध करने वाली है। कम्पनी ने ट्वीट के जरिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया है। निन्टेंडो ने इस गेम को एडिक्टिव सिटी लाइफ सिमुलेटर बताया है। कम्पनी का मानना है कि इस गेम में दिए गए लैवल्स को पार करते समय यूजर्स को काफी आनंद मिलेगा।
Have you heard the news? Animal Crossing: Pocket Camp will be coming to mobile devices worldwide on 11/22! #PocketCamp pic.twitter.com/jShJwDgnls
— Nintendo of America (@NintendoAmerica) November 20, 2017
निन्टेंडो के हार्डवेयर प्लैटफार्म यानी कि हैंड हैल्ड गेमिंग कन्सोल्स में इस गेम को काफी पसंद किया जा रहा है। सुपर मारियो रन और फायर एंब्लेम हीरोज गेम के बाद निन्टेंडो इस गेम के साथ मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर धमाकेदार एंट्री करेगी। जानकारी के मुताबिक इसे iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस पर वर्ल्ड वाइड उपलब्ध किया जाएगा।