Nintendo 22 नवम्बर को सभी प्लैटफार्मस पर उपलब्ध करेगी Pocket Camp गेम

11/20/2017 6:38:00 PM

जालंधर : जापान की वीडियो गेम निर्माता कम्पनी निन्टेंडो अपनी तीसरी मोबाइल गेम को जल्द ही मोबाइल प्लैटफॉर्मस पर उपलब्ध करने वाली है। कम्पनी ने ट्वीट के जरिए इस जानकारी को सार्वजनिक किया है। निन्टेंडो ने इस गेम को एडिक्टिव सिटी लाइफ सिमुलेटर बताया है। कम्पनी का मानना है कि इस गेम में दिए गए लैवल्स को पार करते समय यूजर्स को काफी आनंद मिलेगा। 

 

निन्टेंडो के हार्डवेयर प्लैटफार्म यानी कि हैंड हैल्ड गेमिंग कन्सोल्स में इस गेम को काफी पसंद किया जा रहा है। सुपर मारियो रन और फायर एंब्लेम हीरोज गेम के बाद निन्टेंडो इस गेम के साथ मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर धमाकेदार एंट्री करेगी। जानकारी के मुताबिक इसे iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस पर वर्ल्ड वाइड उपलब्ध किया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static