भारत में Nikon ने लॉन्च किया अपनी Z सीरीज़ का सबसे सस्ता मिररलेस कैमरा

7/22/2020 11:25:38 AM

गैजेट डैस्क: निकॉन ने अपनी Z सीरीज़ के सबसे सस्ते मिररलेस कैमरे Nikon Z5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि निकॉन के इस कैमरे में कंपनी ने नया सैंसर दिया है और इसमें इन-बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन (IBIS) भी मिलेगी। साथ ही इसमें कंपनी ने ड्यूल SD कार्ड स्लॉट और 30fps की दर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सपोर्ट दी है। इस कैमरे की कीमत 1,13,995 रुपये है और इसकी बिक्री 27 अगस्त से शुरू होगी।

PunjabKesari

साथ में मिलेगा NIKKOR Z 24-50mm किट लेंस

निकॉन ने NIKKOR Z 24-50mm f/4-6.3 किट लेंस भी पेश किया है जोकि जेड सीरीज़ का सबसे छोटा और हल्का लेंस है। इस लेंस के साथ Nikon Z5 को 1,36,995 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

  1. Nikon Z5 में 24.3 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम सेंसर दिया गया है।
  2. 5-एक्सिस IBIS, ऑटोफोकस जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।
  3. इसमें दो एसडी कार्ड स्लॉट की ऑप्शन दी गई है। 
  4. इसकी बॉडी मैग्नीशियम एलॉय से बनी है।
  5. इस कैमरे में कंपनी ने आई डिटेक्शन ऑटो फोकस दिया है जो कि इंसानों और जानवरों पर काम करता है।
  6. इसमें 3.6 मिलियन डॉट के साथ 3.2 इंच का एलसीडी व्यू फाइंडर मिलेगा। 
  7. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार फुच चार्ज होकर 470 शॉट्स क्लिक करने में मदद करेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static