नए प्रोसेसर और 13 MP रियर कैमरे से लैस होगा क्रोमबुक का अगला वेरिएंट

6/17/2018 4:07:05 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल के क्रोमबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही अपने क्रोमबुक प्लस लैपटॉप को एक नए वेरिएंट के साथ पेश करेगा। इस नए क्रोमबुक की खासियत इसमें दिया गया इंटेल सेलेरॉन 3965Y चिपसेट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। बताया जा रहा है कि ये  अपने पहले के वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल लैपटॉप होगा।

 

PunjabKesari

 

कीमत व उपलब्धता

सूत्रों के मुताबिक क्रोमबुक प्लस यूएस में 24 जून से 500 डॉलर के लिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि  इसके भारत में लांच होने संबंधी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

अापको जानकारी के लिए बता दें कि क्रोमबुक प्लस में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट OP1 चिपसेट का यूज करके इसे अधिक किफायती बनाया गया है। ARM-बेस्ड प्रोसेसर छोटे डिवाइस पर यूज करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो बैटरी यूज को कम रखते हुए लो-एंड यूसेज के लिए पर्याप्त पावर देते हैं। बता दें कि इस नए क्रोमबुक की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static