इस खास फीचर के साथ लांच होगा Hyundai i20 का नेक्स्ट-जेन मॉडल

10/21/2018 1:13:57 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी हुंडई i20 के नेक्स्ट-जेन मॉडल को लांच करने की योजना बना रही है। i20 एलीट के नए मॉडल में वर्तमान मॉडल से ज्यादा अडवांस्ड फीचर्स होंगे और इसमें अपने पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस होगा। वहीं इस कार में सन रूफ होने की बात भी कही जा रही है। माना जा रहा है कि हुंडई 2020 के मध्य से पहले एलीट i20 का नया वर्जन लांच कर सकती है।


इसके साथ ही कार में पुराने वेरिएंट के ही इंजन और गियर बॉक्स इस्तेमाल होंगे। इसका मतलब इसका पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का होगा और यह 82 bhp की ताकत और 115nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में इसका 1.4 लीटर का मोटर है जो 89 bhp की ताकत और 220nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

वहीं इस नए मॉडल की कार में सुरक्षा के लिए फीचर्स बढ़ाए जाएंगे। यह गाड़ी पुराने मॉडल के प्राइस सेगमेंट में ही रखी जाएगी। इसी के साथ ही यह मार्केट में मारुति बलीनो और फोक्सवेगन पोलो जीटी को टक्कर देगी। 
 

Jeevan