भारत में लांच हुए अमरीकी ब्रांड AVITA के दो शानदार लैपटॉप, जानें खासियत

1/28/2019 2:22:01 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी AVITA ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप लांच कर दिए हैं और ये लैपटॉप 13.3 इंच और 14 इंच डिस्प्ले के दो वेरियंट में मिलेंगे। कंपनी ने AVITA LIBER नामक इस लैपटॉप को 5 अलग-अलग पैटर्न और 14 कलर वेरियंट में पेश किया है। जिसमें AVITA LIBER की शुरुआती कीमत 24,990 रुपए और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 67,490 रुपए है। इस कीमत में आपको Core i5 7Y54 वाला वेरियंट मिलेगा, वहीं इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इससे पहले कंपनी अमरीका, हांगकांग, ताइवान, थाइलैंड और सिंगापुर जैसे बाजार में अपने प्रोडक्ट्स उतारती रही है। जानते हैं इनके बारे में... 

स्पेसिफिकेशन्स
इस लैपटॉप में फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। वहीं लैपटॉप का वजन मात्र 1.37 किलोग्राम है। कंपनी ने इस लैपटॉप की बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया है। लैपटॉप में इंटेल पेंटियम N4200 और कोर आई5 प्रोसेसर है और इसमें इंटेल का एचडी ग्राफिक्स कार्ड भी मिलेगा। लैपटॉप में 4GB/8GB रैम और 256GB/512GB की स्टोरेज मिलेगी।


वहीं इसमें मल्टीफंक्शन यूएसबी-सी पोर्ट है जो कि क्विक चार्ज का भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2 यूएसबी पोर्ट 3.0, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी इस लैपटॉप के साथ 3 साल की वारंटी भी दे रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस नए लैपटॉप को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

Jeevan