न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: पेश हुई हुंडई की Tucson फेसलिफ्ट

3/29/2018 7:58:04 PM

जालंधर- अमरीका में चल रहे न्यू यॉर्क मोटर शो के दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई ने अपनी 2019 टूसों फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस फेसलिफ्ट कार में कई बदलाव किए हैं जिसमें बेहतर स्टाइल, ज्यादा पावर और नई टेक्नोलॉजी शामिल है।

 

 

इंजन 

कंपनी ने 2019 हुंडई टूसों में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 164bhp की पावर और 204Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें नया 2.4 लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 181bhp की पावर देता है।

 

डिजाइन 

हुंडई ने अपनी टूसों एसयूवी में नई कैस्केडिंग ट्रेपेजॉइडल ग्रिल दी स्टैंडर्ड दी गई है। इसके साथ ही हेडलाइट्स को शार्प लुक दिया है और नई L शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं।

 

 

फीचर्स 

कार में कंपनी ने नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और एयरवेन्ट्स को टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा है। इसके अलावा केबिन में रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक लगाई गई है।

Punjab Kesari