न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018: मासेराती ने पेश की Levante Trofeo

3/29/2018 8:03:18 PM

जालंधर- अमरीका में चल रहे ऑटो शो 2018 के दौरान इतावली सुपर कार निर्माता कंपनी मासेराती ने अपनी एक नई कार को पेश कर दिया है। इस नई कार का नाम लेवान्ते ट्रॉफियो है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में दमदार ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

 

इंजन 

लेवान्ते ट्रॉफियो में कंपनी ने जो इंजन दिया है वह 6,250 rpm पर 590hp की पावर और 2,250 rpm – 5,000 rpm पर 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

 

 

तूफानी रफ्तार 

कार में दिए गए दमदार इंजन के कारण यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में महज 3.7 सेकंड़ का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 300 kmph है। 

 

 

डिजाइन 

डिजाइन की बात करें तो कार में साइड एयर इंटेक्स में लोअर फैसिया फीचर, आक्रामक डिजाइन और दो एयरोडाइनामिक विंग्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट में फुल मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ ट्रॉफियो के साथ पियानो ब्लैक फिनिशि वर्टिकल बार्स दिए गए हैं।

Punjab Kesari