भारत में जल्द लांच होगा बजाज डॉमिनर 400 का नया वेरियंट

3/30/2018 11:04:37 AM

जालंधरः देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज अपनी लोकप्रिय डॉमिनर 400 के नए वेरियंट को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे अलगे 3-4 महीनों में लांच कर सकती है। वहीं, कहा जा रहा है कि डॉमिनर 400 का नया वेरियंट चौड़े टायर्स, फिर से डिजाइन किए गए फेंडर्स और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस से लैस हो सकता है। 

 

कीमतः

कीमत की बात करें तो डोमिनर 400 का नया वेरिएंट स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 4,000 से 6,000 महंगा हो सकता है।

 

PunjabKesari

 

इंजनः

इंजन में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि पावर स्पेसिफिकेशंस को मौजूदा जनरेशन जैसा ही समान रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static