नई Toyota Urban Cruiser Hyryder से उठा पर्दा, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी जबरदस्त टक्कर

7/1/2022 5:00:48 PM

ऑटो डेस्क. Toyota Kirloskar Motor ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस कार को एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। लोग 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। Toyota इस कार को अगस्त या सितंबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। 

PunjabKesari
मारुति और टोयोटा ने मिलकर तैयार किया

Urban Cruiser Hyryder को कर्नाटक में बिदादी प्लांट में बनाया जाएगा। ये कार ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के बाद टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के तहत अगले मॉडल के रूप में आई है। Hyryder मारुति विटारा के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन को शेयर करेगी। दोनों मॉडलों को सुजुकी और टोयोटा ने अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत मिलकर विकसित किया है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Urban Cruiser Hyryder में डुअल-टोन सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और एक मल्टी-इन्फो डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके हाई ट्रिम्स में हेड्स-अप-डिस्प्ले (HUD), लेदर सीट्स, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। 


हाइब्रिड इंजन

PunjabKesari
नई Urban Cruiser HyRyder में Maruti के 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड (निचले वेरिएंट के लिए) और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम (उच्च वेरिएंट के लिए) के साथ मिलेगा। इसका माइल्ड वर्जन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि मजबूत हाइब्रिड सेटअप 116 बीएचपी की पावर देगा।


मुकाबला 

PunjabKesari
नई Urban Cruiser HyRyder का मुकाबला Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) जैसी कारों से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static