डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई नई टोयोटा फॉर्च्यूनर

1/20/2021 2:19:06 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। हाल ही में टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को बेंगलुरु के टोयोटा डीलरशिप पर देखा गया है और जानकारी के अनुसार इसे हैदराबाद के भी डीलरशिप पर पहुंचा दिया गया है। अब इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो सकती है।

PunjabKesari

नई फॉर्च्यूनर को 29.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत और लेजेंडर वेरिएंट को 37.58 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाया गया है। खास बात ये है कि फॉर्च्यूनर के इन दोनों ही मॉडल्स को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। फॉर्च्यूनर में अब वेंटिलेटेड सीट्स और कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे ग्राहकों का ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगा। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को कंपनी की वेबसाइट व देशभर के डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

PunjabKesari

2021 Toyota Fortuner – New Vs Old Price Comparison                                               

2021 Toyota Fortuner Variants Ex-Showroom Price (New) Ex-Showroom Price (Old)
2.7 Petrol 4×2 MT    29.98 Lakh 28.66 Lakh
2.7 Petrol 4×2 AT 31.57 Lakh   30.25 Lakh
2.8 Diesel 4×2 MT 32.48 Lakh 30.67 Lakh
2.8 Diesel 4×2 AT 34.84 Lakh 32.53 Lakh
2.8 Diesel 4×4 MT 35.14 Lakh 32.64 Lakh
2.8 Diesel 4×4 AT 37.43 Lakh 34.43 Lakh
2.8 Diesel 4×2 AT Legender 37.58 Lakh  

PunjabKesari

किस तरह काम करती हैं वेंटिलेटेड सीट्स

ये सीट्स कारों में मिलने वाली आम सीट्स से काफी अलग होती हैं। इनमें आपको वेंटिलेशन सिस्टम दिया जाता है जिसके एक बार ऑन करने पर आपके बैक एरिया को अच्छी खासी कूलिंग मिलती है। आपको बता दें कि आम एयर कंडीशनर से आपको कूलिंग मिलने में कुछ मिनटों का समय लगता है, लेकिन वेंटिलेटेड सीट्स तेजी से ठंडक महसूस करवा देती हैं। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और लेजेंडर दोनों ही मॉडल्स में आपको ये सीट्स दी गई हैं।

नई फॉर्च्यूनर में किए गए अहम बदलाव

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में फ्रंट ग्रिल को एक नया डिजाइन, पतले बाई-एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया फ्रंट बम्पर, छोटा फोग लैंप व सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें नई एलईडी टेललाइट के अलावा मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

फॉर्च्यूनर के लेजेंडर वेरिएंट में किए गए बदलाव

लेजेंडर वेरिएंट की बात करें तो यह सामने से अधिक अग्रेसिव लगती है, इसमें पतली फ्रंट ग्रिल और ऊंचा फ्रंट बम्पर लगाया गया है। इसमें नए व अलग एलईडी हेडलैंप दिए गई हैं जो इसे प्रीमियम लुक देती है। पावर बैक डोर के लिए किक सेंसर इसमें मिलता है।

8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। नई फॉर्च्यूनर में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

साउंड का बेहतरीन अनुभव देंगे 11 जेबीएल स्पीकर्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में जेबीएल स्पीकर, सबवूफर के साथ दिए गए हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, नार्मल व स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और राडार गाइडेड डायनामिक क्रूज कंट्रोल आदि सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन ऑप्शन्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी की पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी की पॉवर व 245 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरास जी4 व नई एमजी ग्लोस्टर को कड़ी टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static