टोयोटा अगले महीने पेश करेगी Corolla सिडैन का नया मॉडल

10/29/2018 11:53:10 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अगले महीने अपनी Corolla सिडैन कार को पेश करने जा रही है। नई कोरोला में शार्प और अग्रेसिव लाइन्स के साथ टोयोटा का लेटेस्ट डिजाइन थीम देखने को मिलेगा। वहीं इसमें कई अाधुनिक सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार को चीन के ग्वांगझोउ मोटर शो 2018 में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा अभी कंपनी ने इस कार के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। 

फीचर्स

नई कोरोला टोयोटा सेफ्टी सेन्स 2.0 के साथ आएगी, जिसमें पडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग शामिल है। इसके अलावा इसमें इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग, लेन-कीप असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।

कम्युनिकेशन मॉड्यूल फीचर

2019 कोरोला सिडैन में टोयोटा का डाटा कम्युनिकेशन मॉड्यूल फीचर भी मिलेगा, जो रियल-टाइम ड्राइविंग डाटा के आधार पर सेफ्टी, सिक्यॉरिटी और कम्फर्ट पर केंद्रित 24x7 कनेक्टिविटी सेवाएं प्रदान करता है।

Jeevan