नई तकनीक से कर सकेंगे सिर्फ 3 सेकंड में मूवी डाउनलोड
8/16/2017 5:01:02 PM

जालंधरः इंटरनेट से फिल्म डाउनलोड करने वाले शौकिन लोगों के लिए एक बढ़िया खबर है। अब फिल्म डाउनलोड करने के लिए आपको घंटो का नहीं बस 3 सैकेंड का इंतजार करना होगा। दरअसल, डच रिसर्चरों का कहना है कि एक नए वायरलेस नेटवर्क की मदद से वाई-फाई स्पीड को 300 गुना तक तेज किया जा सकता है। इस नेटवर्क में इन्फ्रारेड रेज़ का इस्तेमाल किया जाता है।
एंडहोवेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के प्रफेसर टॉन कूनन ने कहा, 'दरअसल हम रोशनी की किरणों का इस्तेमाल वायरलेस तरीके से इन्फर्मेशन ट्रांसफर करने के लिए कर रहे हैं जहां हर किरण हाई-कपैसिटी चैनल की तरह काम कर रही है। यहां काम ऑप्टिकल फाइबर की तरह ही हो रहा है, बस फाइबर की ज़रूरत नहीं है। इस वक्त हम हर सेकंड 112gb तक ट्रांसफर कर पा रहे हैं।'
कूनन ने आगे कहा, 'हमारी तकनीक के बड़े फायदे ये हैं कि यूजरों को कपैसिटी शेयर नहीं करनी पड़ती, इसलिए आपके पास अलग कपैसिटी होती है। उसके अलावा अगर आपको कुछ ट्रांसफर करना है तो सिर्फ एक बीम मिलेगी जो पता भी नहीं चलेगी। यानी पावर यूज बहुत कम होगा।'
उन्होंने यह भी कहा, 'दूसरा फायदा यह है कि रोशनी दीवार पार नहीं कर सकती। इसका मतलब आपका कम्युनिकेशन उसी कमरे तक सीमित होगा जिसमें आप हैं। इससे बाहरी हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं।' टीम इन दिनों फंड्स जुटा रही है ताकि अगले 5 सालों तक इस टेक्नॉलजी को फैलाया जा सके।