3.25 करोड़ की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई नई Porsche 911 GT3 RS, जानें क्या है गाड़ी में खास

8/19/2022 10:06:50 AM

ऑटो डेस्क. नई Porsche 911 GT3 RS को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। इस कार को 3.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। नई Porsche में तीन खासियतें हैं। पहली इसका रियर विंग, जो पोर्शे 911 सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा विंग है। दूसरी इस कार को ट्रैक आधारित बनाया गया है और तीसरी इसमें ड्रैग रिडक्शन सिस्टम भी मिलता है, जो पोर्शे कारों में पहली बार लाया गया है।


पोर्श का दावा है कि कार के हर साइड में इंटीग्रेटेड एक्टिव एयरो-डायनामिक को लगाया है। यह कार को ज्यादा स्पीड में भी ट्रैक पर बने रहने में मदद करता है। इसके अलावा पीछे की तरफ एक बड़ा 6-फीट का स्वान नेक विंग लगाया गया है। यह विंग 911 सीरीज पर फिट होने वाला अब तक का सबसे बड़ा रियर विंग भी है। 911 GT3 RS में एक सेंट्रल रेडिएटर को भी शामिल किया गया है, जिसे पहली बार कंपनी के ले मैंस-विनिंग 911 आरएसआर में देखा गया था।


इंजन और स्पीड

नई Porsche 911 GT3 RS में तीन ड्राइव मोड - नॉर्मल, स्पोर्ट और ट्रैक है। यह कार 3.2 सेकंड में 0 से 100kph से 296kph की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इस कार में 4.0-लीटर वाला फ्लैट-सिक्स इंजन मिलता है, जो 524hp की पावर जेनरेट करता है। नई Porsche 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है जिसमें मानक 911 की तुलना में एक गियर कम है।

Content Writer

Parminder Kaur